शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल नारी शक्ति, नारी सशक्तिकरण, नारी सम्मान हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा भ्रमण कर बालिकाओं/महिलाओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें महिला हेल्पलाइन नम्बरों तथा साईबर अपराधों के प्रति किया जा रहा है जागरुक ।

🟣 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान के मद्देनजर जनपद की समस्त महिला बीटों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों द्वारा गाँव-गाँव में महिला जनचौपाल का आयोजन कर महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनका विधिक निस्तारण किया जा रहा है ।

🔴 थाना पुलिस एवं एन्टी रोमियों पुलिस बल द्वारा सम्पूर्ण जनपद में मिशन शक्ति फेज-04 के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं / बालिकाओं को पुलिस टीम द्वारा लगातार किया जा रहा जागरुक ।

🟢अभियान के प्रचार-प्रसार के क्रम में जनपद की महिलाओं/बालिकाओं को विभिन्न महिला हेल्पलाइन नम्बरों, शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क व महिला सम्बन्धी जानकारियाँ उन्हें जागरुक किया जा रहा है ।

🔵 प्रदेश स्तर पर महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-04) के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवों में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर वृहद स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh