चोरी/ नकबजनी व अवैध शस्त्र की घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये गये अभियान के क्रम में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्त गण विशाल राठौर एवं विक्रम प्रजापति को अवैध असलाह मय कारतूस व चोरी की मोटर साइकिल व 03 अदद चोरी के मोबाइल बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद के निर्देशन में चोरी व अवैध शस्त्र की घटनाओ पर प्रभारी अंकुश लगाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे दिनांक 07.11.2023 को थाना दक्षिण फि0बाद पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन तलाश वांछित अपराधी व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. विशाल राठौर पुत्र सत्यराम राठौर निवासी हिमायूपुर लज्जाराम चक्की वाली गली थाना दक्षिण फिरोजाबाद उम्र करीब 20 वर्ष 2. विक्रम प्रजापति पुत्र केवल सिंह उम्र-19 वर्ष निवासी टावर वाली गली हिमायूपुर नगला पचिया थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद को 50 कदम की दूरी पर रामसिंह के भट्टे को जाने वाले रास्ते से दिनांक 07.11.2023 को समय करीब 17.30 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर व एक अदद चोरी की मोटर साइकिल नम्बर UP 80 BA 7890 व 03 अदद चोरी के मोबाइल बरामद किया गया । इस घटना के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 -719/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 420/411/414 भाद0वि0 व कायमी मु0अ0सं0 720/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पर पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. विशाल राठौर पुत्र सत्यराम राठौर निवासी हिमायूपुर लज्जाराम चक्की वाली गली थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
2. विक्रम प्रजापति पुत्र केवल सिंह निवासी टावर वाली गली हिमायूपुर नगला पचिया थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण –
1-एक अदद तमंचा 315 बोर 2- 02 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर
3-एक अदद चोरी की मोटर साइकिल नम्बर UP 80 BA 7890 4- 03 अदद चोरी के मोबाइल
आपराधिक इतिहास –
1- मु0अ0सं0 -719/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 420/411/414 भाद0वि0
2- मु0अ0सं0 720/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यत्र श्री वैभव कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 ओंकारनाथ यादव 3. उ0नि0 आनन्द सिंह 4. है0का0 730 होरीलाल 5. का0 233 अशोक कुमार
6. का0 1188 मोहित 7. का0 103 पंकज कुमार 8. है0का0 711 अवनीश गौतम 9. का0 537 वैष्णव मावी