दीपोत्सव से पहले गंदगी पर वार और स्वच्छता का उजियारा फैलाने के लिए मंगलवार को गांवों में महाभियान चला तो हर वर्ग उसमें जुटा दिखाई दिया। घर, स्कूल और कार्यालयों से लेकर अन्य सार्वजनिक स्थान साफ हुए। इस दौरान बाहरी स्वच्छता के साथ आंतरिक स्वच्छता पर भी जोर दिया गया। महाभियान में एक दिन में एक ही समय पर अलग-अलग स्थानों पर एक लाख से अधिक लोगों ने सफाई की।
महाभियान की शुरूआत डीएम डा. उज्ज्वल कुमार ने सिविल लाइंस स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम से की। उन्होंने छात्राओं से संवाद करते हुए स्वच्छता के लाभ बताए और स्वच्छता की आदत अपनाने को कहा। सीडीओ दीक्षा जैन ने कहा कि हमारे पास जो भी वस्तुएं हैं। उनकी उपयोगिता भी देखनी चाहिए। जो अनुपयोगी है उसका सही से निस्तारण किया जाना चाहिए। संबोधन के बाद दोनों अधिकारियों ने फावड़ा लेकर स्कूल के मैदान में उगी झाड़ियां हटाना शुरू किया तो बीएसए आशीष कुमार पांडेय, डीपीआरओ नीरज कुमार सिन्हा, डीडीओ महेंद्र प्रताप के साथ ही अन्य अधिकारी और सभी छात्राएं सफाई में जुट गईं। बीईओ ओमप्रकाश अकेला ने पर्यावरण को लेकर कविता सुनाई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh