फिरोजाबाद की स्टेशन रोड पर तिकोनिया के पास लगातार तीन दिन से स्मार्ट रोड की हद में जो भी बिल्डिंग दुकान आ रही है उनको तोड़ा जा रहा है आज भी दोपहर से दो करा ने और कई जेसीबी मशीनों द्वारा बिल्डिंग को तोड़ा गया की रेणु की मदद से काफी मशक्कत के बाद तिकोनिया पर बनी एक बिल्डिंग को देर रात तक तोड़ा जा रहा है ये पुरानी बिल्डिंग काफी मजबूत है जिसे तोड़ने में नगर निगम टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है आज दोपहर से दिन रात तक नगर निगम की टीम दुकान और बिल्डिंग को तोड़ने में जुटी रही अब कुछ ही दुकान टूटने से बाकी रह गई है इनको भी जल्द तोड़ दिया जाएगा तब स्मार्ट रोड बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा
About Author
Post Views: 316