शासन की मंशानुसार जनपद में यातायात पुलिस टीम द्वारा यातायात माह नवम्बर में भिन्न-भिन्न प्रकार से यातायात सम्बन्धी नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध आज दिनाँक 07-11-23 को निम्नवत कार्यवाही की गई हैः-
🚸 1 – ITMS प्रणाली द्वारा किए गए कुल चालान – 507 तथा अधिरोपित जुर्माना 4,69,000 रुपये ।
⚠️ 2 – यातायात पुलिस द्वारा किए गए कुल चालान – 381 तथा अधिरोपित जुर्माना 4,43,000 रुपये ।
📵 3 – थाना पुलिस द्वारा किए गए कुल चालान – 32 तथा अधिरोपित जुर्माना 51,000 रुपये ।
🛃 जनपद पुलिस टीम द्वारा कुल किए गए चालान की संख्या – 920 तथा कुल अधिरोपित जुर्माना 9,63,000 रुपये ।
नोटः- सभी जनपदवासियों से फिरोजाबाद पुलिस की अपील है कि यातायात नियमों का सदैव पालन करें हम आपकी सुखद यात्रा की कामना करते हैं ।
🚧 सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा 🚧
🚦सुरक्षित चलें, सुरक्षित रहें 🚦