दूसरे दिन भी नगर निगम ने हटवाया अतिक्रमण
फिरोजाबाद स्मार्ट रोड की परिधि वाले अवैध अतिक्रमणो के विरुद्ध निगम का ध्वस्तीकरण अभियान जारी रहा इस दौरान तीन दुकानों को बुलडोजर के जरिए ढहा दिया गया स्टेशन रोड तिकुनिया के समीप स्मार्ट रोड की परिधि वाले व्यवसायिक एवं आवासीय भवनों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रही निगम की टीम ने स्टेशन रोड तिकोनिया के समीप तीन दुकानों को अलावा एक आवासीय भवन के बरामदा को बुलडोजर के जरिए ध्वस्त कर दिया इस दौरान कर निर्धारण अधिकारी नीरज कुमार पटेल व प्रवर्तन दल के सदस्य मौजूद रहे वहीं अवैध अतिक्रमण साफ होने के बाद स्मॉट रोड निर्माण में गति आएगी।
About Author
Post Views: 213