थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा बाल अपचारी सहित 02 शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 04 साइकिल व अवैध असलहा बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोर / लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की पर आज दिनांक 05.11.2023 को भर्रा नाले से एक बाल अपचारी सहित दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया जिसमे दोनों के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 04 चोरी की साइकिल बरामद की गयी हैं ।
गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थान —-दिनांक 05.11.2023 समय 11.00 एएम बजे ,स्थान भर्रा नाला थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. धीरज पुत्र पप्पू नि0 सत्ता जाटव मौहल्ला थाना एत्मादपुर जिला आगरा
2. एक बाल अपचारी
आपराधिक इतिहास अभियुक्त धीरज –
1.मु0अ0स0 886/2023 धारा 41/102 सीारपीसी व 414 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 887/2023 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त कुनाल –
1.मु0अ0स0 886/2023 धारा 41/102 सीारपीसी व 414भादवि थाना टूण्डला
बरामदगी का विवरण-
1. 04 चोरी की साईकिल
2. 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारसूत 12 बोर नाजायज
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद पंवार थाना टूण्डला फिरोजाबाद।
2. उ0नि0 विवेक सिंह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।
3.एच0सी0 242 रूपकिशोर थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
4. कां0 1138 रवि कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।