ऑपरेशन त्रिनेत्र सीसीटीवी अभियान के तहत जनपद फिरोजाबाद में हुई विभिन्न घटनाओं के खुलासे सम्बन्धी अपडेट दि. 05-11-23 जनपद फिरोजाबाद । 📌📌

 Operation Trinetra के अभियान के अन्तर्गत लगवाए गए सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जनपद पुलिस द्वारा अभी तक 38 घटनाओं का किया गया है खुलासा ।

 सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जनपद के समस्त थानों की 38 घटनाओं जिसमें लूट, मर्डर, चोरी (बाइक, घर /दुकान में चोरी आदि), बच्चा मिसिंग आदि घटनाओं का किया जा चुका है सफल अनावरण ।

 Operation Trinetra – उ0प्र0 शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल तथा श्रीमान डी0जी0पी महोदय उ0प्र0 द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में चलाये जा रहे #ऑपरेशन_त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत फिरोजाबाद पुलिस के समस्त थाना क्षेत्रों में कम्यूनिटी पुलिसिंग द्वारा हाई क्वालिटी/ नाईट विजन सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये हैं ।

 सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत जनपदवासियों से संवाद स्थापित करते हुए दिनाँक 10-07-23 से पूर्व 524 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर कुल 1582 कैमरे स्थापित कराये गये तथा दिनाँक 10-07-23 से दिनाँक 04-11-23 अब तक कुल 3482 स्थानों को चिन्हित करते हुए 10902 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा चुके हैं जिनकी मदद से आपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है ।

 फिरोजाबाद के समस्त थानों पर ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत कुल 32 वीडियो वॉल लगवाई जा चुकी है, वीडियो वॉल से थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों/ कस्बों/ मुख्य चौराहों पर लगवाए गए सीसीटीवी कैमरों को कनैक्ट किया गया है, जिनकी निगरानी एवं परिचालन हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम द्वारा सतत निगरानी की जा रही है ।

 समस्त सीसीटीवी स्थलों के कॉर्डिनेट्स प्राप्त कर उनकी जीआइएस मैपिंग की जा रही है । जिससे आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी स्थल पर अतिशीघ्र पहुँचा जा सके । सीसीटीवी कैमरा हमें अपने परिसर के आसपास की सभी गतिविधियों पर नजर रखने और ट्रैक करने में सक्षम बनाता है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh