फ़िरोज़ाबाद के जलेसर रोड पचवान कॉलोनी के समीप एक मजदूर बिजली के खम्बे के तारों में फसा, पुलिस ने घायल मजदूर को अस्पताल में कराया भर्ती
शुक्रबार की दोपहर करीव 2 बजे जलेसर रोड पचवान कॉलोनी के निकट उस बक्त चीख पुकार मच गयी, जब एक मजदूर का बिजली खम्बे से पैर फिसल कर तारों में उलझ कर लटक गया घटना की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने मजदूर को नीचे उतारा पुलिस ने युवक को गंभीर हालात में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, बताया जाता है PWD द्वारा सडक चौड़ीकारण कार्य किया जा रहा था,जिसको लेकर नये तार और पोल लगाए जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया, घायल मजदूर को नाम धनीराम है
About Author
Post Views: 251