थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा चोरी के माल सहित तमन्चा के साथ शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।🟠
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान अभियुक्त- करन को चौकी सन्त जनू बाबा के सामने रोड मैनपुरी रोड से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के कब्जे से ( एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 नम्बर प्लेट व एक अदद मोटर साईकिल व 15000 रु नगद सम्बन्धित मु0अ0स0 882/23 धारा 379/411/420 भादवि व 3/25 आयुध अधि0 ) बरामद किया गया । अभि0 द्वारा दिनांक 30.10.23 को वादी श्री प्रेमशंकर गुप्ता पुत्र श्री त्रिलोकीनाथ गुप्ता निवासी – म0नं0 280 मिश्राना मौहल्ला , शिकोहाबाद थाना – शिकोहाबाद , फिरोजाबाद मो0नं0 – 8445450774 की जेब को काटकर 50000 रूपये निकालने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 882/23 धारा 417 भादवि0 का पंजीकृत किया गया था
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
अभियुक्त करन पुत्र नरेश चन्द्र निवासी गिहार कालोनी करहल थाना कोतवाली करहल जनपद मैनपुरी ।
बरामदगी का विवरण –
एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 फर्जी नम्बर प्लेट व एक अदद मोटर साईकिल व 15000 रु नगद बरामद ।
आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 882/23 धारा 379/411/420 भादवि व 3/25 आयुध अधि0 थाना शिकोहाबाद
गिरफ्तार/बरामद करने वाले अधिकारी/कर्म0गण-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. वरि0उ0नि0 श्री तेजवीर सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद , फिरोजाबाद ।
4. है0का0 387 एदल सिहं , का0 1261 अमन व का0 695 संजय खुराना थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।