थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोरों को मय अवैध तमंचे के साथ किया गया गिरफ्तार ।⚫
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद व क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैंकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अ0सं0 906/2023 धारा 379/411 भादवि के मुकदमा वादी योगेश कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी खडी उदी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद की सूचना पर घटना स्थल बम्बा चौराहा कोटला रोड पर मुकदमा वादी से 02 अज्ञात चोरों द्वारा 1200 रूपये चोरी कर लेने पर जिसमें से एक अभि0 जीशान पुत्र इरशाद निवासी कोहिनूर रोड थाना रामगढ फिरोजाबाद को वादी मुकदमा ने पुलिस की सहायता से मौके पर पकड लिया तथा दूसरा अभियुक्त घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल अपाचे को लेकर फरार हो गया जिसे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी द्वारा थाने पर सूचना दी गयी जिस पर तत्परता दिखाते हुये थाना उत्तर पुलिस द्वारा तत्काल संदिग्ध वाहन व्यक्तियो की चैकिंग की गयी तो जिसमें मौके से भागे दूसरे अभि0 फरमान पुत्र स्व0-रईस नि0 कश्मीरी गेट गली न0 22 थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद को टापा खुर्द चौराहे पर मय अवैध देशी तंमचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.फरमान पुत्र स्व0-रईस नि0 कश्मीरी गेट गली न0 22 थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
2. जीशान पुत्र इरशाद निवासी कोहिनूर रोड थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास
अभि0 फरमान पुत्र स्व0-रईस नि0 कश्मीरी गेट गली न0 22 थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
1.मु0अ0सं0 906/2023 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 908/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
अभि0- जीशान पुत्र इरशाद निवासी कोहिनूर रोड थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
1.मु0अ0सं0 906/2023 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण
1. चोरी हुई 1200 रूपये ।
2.एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज ।
3.घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल अपाचे ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दीक्षित थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 अमित कुमार राय थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 महावीर सिंह थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।