थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 19/20-10-23 की रात्रि में कृष्णा की हत्या कारित कर शव को छिपाने में सहयोग करने वाले एक अभियुक्त प्रशान्त को किया गया गिरफ्तार ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा चलाये जा रहे गम्भीर अपराधों में गिरफ्तारी के अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में मु0अ0सं0 482/23 धारा 302/201 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना नारखी फिरोजाबाद से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त प्रशान्त सिंह पुत्र अवधेशपाल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी गागनी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01.11.2023 को मर्शलगंज पुलिया कायथा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 19/20.10.2023 की रात्रि में मुख्य आरोपी सुमित सिंह के साथ मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मृतक कृष्णा की हत्या करने के बाद सलेमपुर स्थित खेत में गड्डा खोद कर मृतक के शव को छिपाने में अभियुक्त सुमित के साथ सहयोग किया था । सुमित को पहले की थाना नारखी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1.प्रशान्त पुत्र अवधेशपाल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी गागनी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 482/23 धारा 302/201 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना नारखी, फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय थाना नारखी, जनपद फिरोजाबाद ।
2.प्रभारी सर्विलांस/एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 जाहिद अली थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
4.का0 770 विनोद सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।