वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत थाना रामगढ पुलिस टीम के अथक प्रयास से सूचना के मात्र 02 घंटे के अन्दर 2 बिछडे बच्चो को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया ।

दिनांक 31.10.2023 को आवेदिका श्रीमती बोबी पत्नी शाहरुख निवासी उर्दू नगर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ने थाने पर आकर सूचना दी कि उसके 2 बच्चे जिनमे एक लडकी उम्र करीब 6 वर्ष व एक लडका उम्र करीब 5 वर्ष घर से बिना बताये कही चले गये है । जो काफी ढूंढने पर भी नही मिल रहे है । इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुये प्रभारी निरीक्षक रामगढ द्वारा व0उ0नि श्री अरुण त्यागी की नेत्तृव मे टीम गठित कर बच्चो की सकुशल शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित कर टीम क्षेत्र मे रवाना की गयी।

उक्त निर्देशन के अनुपालन मे थाना रामगढ की गठित टीम द्वारा मौहल्ला उर्दू नगर मे जाकर बच्चे की तलाश मे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया तथा आस-पास के क्षेत्र मे चारो तरफ परिजन के साथ बच्चे की तलाश की गई । बच्चे के सम्बन्ध मे तलाश हेतु कन्ट्रोल रूम एवम सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया । प्रचार प्रसार व थाना रामगढ़ द्वारा गठित टीम के अथक प्रयाश से पीडित बच्चो हिना(काल्पनिक नाम) व फैज(काल्पनिक नाम) पुत्रगण शाहरुख निवासी उर्दू नगर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद को थाना क्षेत्र रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद के हुसैनी चौराहे से सकुशल बरामद किया गया। बच्चो को उनके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया । परिवारिजनो व मौहल्ले के लोगो द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रंशसा की गयी है ।

बरामदगी का स्थानः—*दिनांक 31.10.2023 स्थान—हुसैनी चोराहा थाना क्षेत्र रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद

बच्चो को बरामद करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक अपराध रामप्रवेश थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
3. व0उ0नि0 अरुण कुमार त्यागी थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 अब्दुल मन्नान थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 256 खजान सिंह थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 सचिन थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh