यातायात माह का शुभारम्भ करते हुए जनजागरुकता रैली निकाली
सदर विधायक मनीष असीजा की गरिमामयी उपस्थिति में फिरोजाबाद पुलिस द्वारायातायात माह का शुभारम्भ करते हुए जनजागरुकता रैली निकाली
फिरोजाबाद के सुभाष तिराहे पर अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण तथा नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर/ सदर एवं सदर विधायक की उपस्थिति में जैन मन्दिर चौराहा, फिरोजाबाद से यातायात माह नवम्बर-2023 का शुभारंभ किया गया साथ ही यातायात जागरुकता के सम्बन्ध में स्कूली छात्र/छात्राओं व एनसीसी कैडेट को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरुक किया गया । दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने हेतु अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया गया साथ ही बताया कि यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन, सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी लायी जा सकती है । यातायात जागरूकता रैली,यातायात पुलिस व स्कूली छात्र/छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट द्वारा यातायात जागरूकता रैली को जनपद के जैन मन्दिर चौराहा से कम्पनी बाग चौराहा तक निकालकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई । इस दौरान ऑटो/ई-रिक्शा यूनियन व ऑटो/ई-रिक्शा चालकों को जागरूक किया गया कि ऑटो व ई-रिक्शा वाहनों में मानक के अनुसार ही सवारी बैठाएं जिससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके ।