श्रीमान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय के निर्देशन में गठित संयुक्त पुलिस एवं फायर टीम द्वारा चैकिंग के दौरान जनपद में पटाखों के अवैध भण्डारण / ब्रक्री करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जा रही है ।

🟢 चैकिंग के दौरान शहर में अवैध रुप से संचालित कुछ दुकानों को सीज कर अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज दिनाँक 31-10-2023 को आगामी त्यौहारों पर चाक-चौबंद सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सिटी मजिस्ट्रेट, मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा शहर क्षेत्र की आतिशबाजी की दुकानों और गोदामों को चेक किया गया । आग से सुरक्षा के उपायों का निरीक्षण किया गया । कुछ दुकानें अवैध रूप से संचालित पकड़ी गई है। अवैध रुप से संचालित दुकानों को सीज कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है सभी से अपील है कि किसी भी तरह से पटाखों/आतिशबाजी का अवैध रुप से संग्रहण /भण्डारण / ब्रिक्री न करें अन्यथा आपके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी । फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh