आज दिनांक 31.10.2023 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया तथा उपस्थित अधिकारीगण / कर्मचारीगण को सरदार पटेल की जीवनी के बारे में बताते हुये महोदय द्वारा सभी अधिकारीगण/कर्मचारीगण को राष्ट्रीय एकता अखण्डता व सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक एवं जिला रेडियो नियन्त्रण फिरोजाबाद, अभिसूचना इकाई एवं पुलिस लाइन फिरोराजाबद के समस्त अधिकारीगण / कर्मचारीगण, उपस्थति रहे ।
साथ ही जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय एवं समस्त थानों पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उपस्थित सभी अधिकारीगण / कर्मचारियों को सरदार पटेल की जीवनी के बारे में बताते हुये राष्ट्रीय एकता अखण्डता व सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी है ।