भारतरत्न, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जनपद में उत्साहपूर्वक मनाया गया। जनपद में अनेकों प्रशासनिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें आज जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने कलैक्ट्रेट सभागार में कलैक्ट्रेट के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। उन्होने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाते हुए कहा कि ‘‘मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्य द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं।‘‘ इसी प्रकार से शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयीं व लौहपुरूष के जीवन संघर्षों व उपलब्धियों पर निबन्ध लेखन प्रतियोंगिताऐं व खेलकूद सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किए गए। देश की स्वतन्तत्रता के पश्चात उप प्रधानमंत्री के साथ प्रथम गृह सूचना तथा रियासत विभाग के माननीय मंत्री रहे, जिनकी राजनीतिक एकीकरण में प्रमुख भूमिका रही ऐसे भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पी०आर०डी० जवानों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता के विषय में व्याख्यान किया गया तथा उनके चरित्र पर प्रकाश डाला गया। व्याख्यान में उनके द्वारा दिया गया नारा पर भी प्रकाश डाला गया जो इस प्रकार है ‘‘यहाँ तक कि हम हजारों की दौलत गवा दें और हमारा जीवन बलिदान हो जाये, हमें मुस्कराते रहना चाहिये और ईश्वर एवं सत्य में विश्वास रखकर प्रसन्न रहना चाहिये। मनुष्य को ठंडा रहना चाहिये क्रोध नहीं करना चाहिये। लोहा भले ही गर्म हो जाये, हथौड़े को तो ठंडा ही रहना चाहिये अन्यथा यह स्वयं अपना हत्था जला डालेगा‘‘। स्वतन्त्रता की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान था, जिसके कारण उन्हें भारत का लौहपुरुष भी कहा गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष संस्कृत विभाग द्वारा ‘मेरा माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता सप्ताह 25 से 31 अक्टूबर 2023 तक मनाया गया है, जिसका उद्देश्य हमारी आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले बहादुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करना है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, सभी पटलों के पटल सहायक आदि उपस्थित रहें।