2 बीघा जमीन और 2 मंजिल मकान के लिए दामाद ने की ससुर के साले के साथ मिलकर अपने ससुर की हत्या।पुलिस ने दामाद और और मृतक के साले को किया गिरफ्तार 24 घंटे में किया घटना का खुलासा।

फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र ग्राम प्रतापपुर बंबा के पास में एक 42 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस को मिला था जिसकी हत्या करके उसे फेंक दिया गया था।जब पुलिस ने उसकी शिनाख्त की तो मृतक गांव नायकपुर थाना खैरगढ़ क्षेत्र का रहने वाला था मृतक के भाई दुर्गा सिंह ने अपने भाई की हत्या का मुकदमा लिखवाया है जब पुलिस और एस.ओ.जी जी की टीम ने इस पर काम किया तो उसने शक के आधार पर मृतक के साले श्री कृष्ण और और मृतक के दामाद अंजुल यादव से पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आ गई और दोनों ने बताया कि दो बीघा जमीन और दो मंजिल मकान अंजुल यादव का ससुर कालीचरण उसके नाम नहीं कर रहा था वह यह प्रॉपर्टी अपने भाई दुर्गा सिंह को दे सकता था इसलिए उन्होंने कालीचरण की अंगोछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को फेंक दिया पुलिस ने दोनों हत्यारोपी को जेल भेज दिया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh