पत्नी मायके जाने की सूचना मिलते पति ने खाया जहरीला पदार्थ जिन्दंगी मौत से जूझता पति हॉस्पिटल में पत्नी की बेबफाई सह नही पाया किया आत्महत्या का प्रयास
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थानां क्षेत्र के गांव मोहिनी पुर निवासी नीलेश पुत्र मानोज की शादी बसेहर इटावा से हुई थी एक साल पूर्व पत्नी मायके गयी और मायके से पत्नी प्रेमी के साथ चली गयी जब यह सूचना नीलेश को मिली तो पत्नी की बेबफाई सह नही पाया और आत्महत्या के प्रयास को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया परिजन शिकोहाबाद राजनारायण माहेश्वरी जिला सयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद लाये जहाँ जिंदगी मौत से संघर्ष करता नीलेश इलाज जारी
About Author
Post Views: 295