रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे अचानक आवारा जानवर के टकराने के कारण ओएचई लाइन टूट गयी दिल्ली कानपुर ट्रैन मार्ग दो घंटे बाधित रहा कई ट्रैन रुकी
फिरोजाबाद जिले के शिको रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 2398 बोधि के आगे आवारा सांड आ गया जिसके कारण ओएचई लाइन टूट गयी जिससे 16 -30 से 18 -30तक दिल्ली कानपुर ट्रैन मार्ग बाधित रहा 23898 बोधि एक्सप्रेस 12420 गोमती एक्सप्रेस 2368 विक्रम शिला को रास में रोकना पड़ा यात्रियों को काफी परेशानी हुई
About Author
Post Views: 241