सराहनीय कार्य दिनाँक 27-10-23 थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये गये अभियान के दौरान थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा गौकशी करने वाले 04 अपराधियों को पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों से अवैध असलाह , जिंदा गौवंश एवं गौकशी का सामान आदि बरामद ।
गिरफ्तार अपराधी नौसाद के विरुद्द पूर्व मे भी है गौकशी के कई मुकदमा ।
कुख्यात अभियुक्त के कब्जे से बरामद नाजाय अस्लाह व कारतूस व गौकशी करने वाले उपकरण ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा गौकशी पर रोकथाम व गौकशी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना रामगढ पुलिस को एक बङी सफलता उस समय प्राप्त हुई जब मुठभेङ के दौरान पुलिस टीम ने गौकशी करने वाले अपराधियों को नाजायज असलाह व कारतूस गौकशी मे प्रयुक्त होने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे थाना रामगढ पुलिस टीम गौकशी करने वाले अपराधियों की पतारसी सुरागरसी मे मामूर थी कि तभी आज दिनाक 27.10.2023 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि रामगढ रोड पुराना थाना के सामने पार का नगला साविर डेरी बाउड्री में कुछ लोग गायों को काटने की तैयारी कर रहे है, सूचना पर विश्वास करके थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा बिना देरी किये बाउन्ड्री का दरवाजा खोलकर प्रवेश किया तो देखा बाउन्ड्री में अंदर बने अन्डर ग्राउण्ड कमरे में 4 व्यक्ति दो गाय जिसके चारो पैर रस्सी से बाँधे गिरा रखा है जिनमें तीन व्यक्तियों के हाथ में छुरी व एक व्यक्ति के हाथ में बाँका था तथा एक बाँका व दो छुरी व लोहे की नुकील रोड जमीन पर लकडी की अड्डी के पास पडी थी तथा एक व्यक्ति तीसरी गाय को हाथ में पकडे खडा हुआ है । समस्त व्यक्ति हम पुलिस वालों को देखकर समय लगभग 2.10 बजे छपट्टा मारकर मौके से भाग गये । अभियुक्तगण को घेराबन्दी करके पकडना चाहा तो उसके द्वारा जान से मारने की नियत से अपने पास मौजूद नाजायज अस्लाहों से फायरिंग शुरु कर दी जिसके प्रतिउत्तर मे गिरफ्तारी हेतु आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त नौशाद के बाएँ पैर मे गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गया । अभियुक्ततगण को गिरफ्तार कर भारी मात्रा मे असलाह कारतूस बरामद कर इलाज हेतु जिला अस्पताल फिरोजाबाद मे भर्ती कराया गया है । थाना रागमढ पर अभियोग दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.नौसाद पुत्र निसार निवासी मोहल्ला अफसरी इस्माइल पुर सरकारी कालोनी थाना गुरुसहायगंज जिला कन्नोज ।
2.साविर पुत्र रफीक निवासी 30 फुटा रोड गली नं0 5 थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
3.मुशीर पुत्र मोहम्मद शाह निवासी हवीवगंज रहमानिया स्कूल के पास सैय्यद वाली गली थाना रामगढ फिरोजाबाद।
4.आमीन पुत्र मोहम्मद शाह निवासी हवीवगंज रहमानिया स्कूल के पास सैय्यद वाली गली थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का दिनाक व स्थानः- 27.10.2023 समय 02.40 AM अब्बास नगर नई आबादी अबू हुरैरा जाने वाला रास्ता थाना रामगढ ।
गाय बरामदगी का स्थानः- रामगढ रोड पुराना थाना के सामने पार का नगला साविर डेरी बाउंड्री थाना रामगढ ।
बरामदगी –
1. एक अदद तमचा 315 बोर जिसकी नाल में एक 315 बोर कारतूस खोखा फसा हुआ एक जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
2. 5 अदद छूरी ।
3. 2 बांका ।
4. दो लोहे की नुकीली रॉड ।
5. एक इलेक्ट्रानिक कांटा ।
6. लकडी की अड्डी ।
7. एक बडा हथौडा जिसमें लकडी का बैंट लगा है ।
8. एक कारतूस 9 एमएम ।
9. 03 गाय जिन्दा ।
आपराधिक इतिहासः-अभियुक्तः- नौसाद पुत्र निसार उपरोक्त-
1.मु0अ0सं0 646/17 धारा 295ए भादवि व 3/5/8 गौवध अधिनियम व 7सीएलए एक्ट थाना कोतवाली गुरसहाय गंज जनपद कन्नौज ।
2.मु0अ0सं0 649/17 धारा 504/506 भादवि थाना कोतवाली गुरसहाय गंज जनपद कन्नौज ।
3.मु0अ0सं0 713/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली गुरसहाय गंज जनपद कन्नौज ।
4.मु0अ0सं0 555/18 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना कोतवाली गुरसहाय गंज जनपद कन्नौज ।
5.मु0अ0सं0 594/23 धारा 307(पु0मु0) थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
6.मु0अ0सं0 595/23 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम व 11(घ) पशु क्रूरता अधि0 थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 596/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहासः-अभियुक्तः मुशीर उपरोक्त-
1.मु0अ0सं0 428/20 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 594/23 धारा 307(पु0मु0) थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 595/23 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम व 11(घ) पशु क्रूरता अधि0 थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 598/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहासः-अभियुक्तः साबिर उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 594/23 धारा 307(पु0मु0) थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 595/23 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम व 11(घ) पशु क्रूरता अधि0 थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 597/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहासः-अभियुक्तः आमिन उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 594/23 धारा 307(पु0मु0) थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 595/23 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम व 11(घ) पशु क्रूरता अधि0 थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 599/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. I/C प्रभारी थाना निरीक्षक रामप्रवेश सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 मोहर अली रामगढ ।
3. उ0नि0 जवाहर लाल थाना रामगढ ।
थाना रामगढ पुलिस बलः-
1. हे0का0 1040 अमरपाल ।
2.का01577 सचिन कुमार ।
3. का0 1330 योगेन्द्र सिंह ।
4. का0 1025 ललित तेवतिया ।
5. है0का0 401 शिव सिंह ।
6. का0 1556 रवि मलिक ।
👇