थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा 05 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.10.2023 को संबंधित केस नं0 388/20 राज्य रामवीर सिहं धारा 323/504/506 भादवि0 थाना जसराना फिराजाबाद के 04 नफर वारण्टी व 173/18 रा0 प्रवेश कुमार धारा 279/337/338/427 भादवि0 के 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार वारण्टी का विवरण इस प्रकार है
1. मुनेश कुमार पुत्र रामवीर सिहं उम्र 22 वर्ष नि0 मकरऔ थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
2. अर्जुन कुमार पुत्र रामवीर सिहं उम्र 28 वर्ष नि0 मकरऔ थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
3. दुर्गेश कुमार पुत्र रामवीर सिहं उम्र 30 वर्ष नि0 मकरऔ थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
4. रामवीर सिहं पुत्र राजपाल सिहं उम्र 58 वर्ष नि0 मकरऔ थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
5. प्रवेश कुमार पुत्र जगनाथ सिहं नि0 वनवारा थाना जसराना जनपद फिरोजाबद उम्र 39 वर्ष ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष महेश सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 श्री जयचन्द्रबाबू शर्मा थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री मुनेश कुमार चौकी प्र0 पाढम थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. है0का0 633 संजीव कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
5. है0का0 987 रनवीर सिहं थाना जसराना फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh