थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा अपने माता पिता से बिछड़ी 04 वर्षीय बच्ची को उसके माता पिता से मिलवाया गया ।
दिनांक 25-10-2023 को एक बच्ची खुशबू उम्र करीब 04 वर्ष चैन मंदिर के पास अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी जो अपनी माता का नाम नीलेश एवं पिता का नाम धर्मेन्द्र यादव बता रही थी लेकिन अपना नाम नहीं बता पा रही थी । थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा आसपास व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं अन्य माध्यमों से बच्ची के माता पिता को खोजने का प्रयास किया गया जिसमें करीब 03 घंटे बाद बच्ची के माता पिता माँ नीलेश देवी पत्नी धर्मेन्द्र हाल निवासी दादू नगर हिमांयुपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद मूल निवासी नयाबांस टिकाथर थाना अवागढ एटा का पता लगाकर बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया । अपनी बच्ची को पाकर परिवारीजनों द्वारा थाना दक्षिण पुलिस टीम का धन्यवाद व्यक्त किया गया ।
About Author
Post Views: 255