डीएम,एसएसपी ने विजयदशमी पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी।
फिरोजाबाद, 23 अक्टूबर
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने विजयादशमी के पावन पर्व पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
विजयदशमी की पूर्व संध्या पर जारी एक बधाई संदेश में डीएम व एसएसपी ने कहा कि विजयदशमी का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने इसी दिन रावण का वध किया था। इसके उपलक्ष्य में विजयादशमी का त्यौहार मनाया जाता है। यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को जलाया जाता है। सनातन परंपरा में दशहरे का त्यौहार अति महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार ने भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया है। उनका त्याग और आदर्श जीवन समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
उन्होंने विजयदशमी पर्व को हर्ष और उल्लास से मनाने की अपील करते हुए शांति और सौहार्द बनाए रखने की कामना की है।