थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।🟢
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा चलाये जा रहे गम्भीर अपराधों में गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में मु0अ0सं0 483/23 धारा 376(ए,बी) भादवि 5(एम)/6 पौक्सो एक्ट, 3(2)5 एससी एसटी एक्ट थाना नारखी फिरोजाबाद से सम्बन्धित अभियुक्त राजेश पुत्र मुन्नीलाल राठौर निवासी काशीराम कालोनी गढी छत्रपति उम्र 53 वर्ष थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा काशीराम कालोनी गढी छत्रपति टैम्पो स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
राजेश पुत्र मुन्नीलाल राठौर निवासी काशीराम कालोनी गढी छत्रपति थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद उम्र 53 वर्ष ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास—
मु0अ0सं0 483/23 धारा 376(ए,बी) भादवि 5(एम)/6 पौक्सो एक्ट, 3(2)5 एससी एसटी एक्ट
गिरफ्तार करने वाली थाना नारखी पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय ।
2. उ0नि0 रामअवतार सिंह ।
3. हे0का0 59 लक्ष्मण सिंह ।