जनपद में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत बेटी कु0 मधु ने एक दिन के लिए सम्भाली थाना नगला सिंघी की कमान ।
👉🏻 थाना प्रभारी बन नगला सिंघी में चलाया वाहन चैकिंग अभियान एवं बिना हेलमेट चल रहे दोपहिया वाहनों चालकों की दी हिदायत ।
👉🏻 तदोपरान्त ग्राम बड़ा कुर्रा में जनचौपाल का आयोजन कर महिलाओं / बालिकाओं को महिला सशक्तीकरण एवं साइबर अपराध के बारे में जागरुक किया गया ।
👉🏻 इसी क्रम में छात्रा कु0 श्रेया को एक दिन का महिला थाना का प्रभारी बनाया गया ।
शासन की मंशानुसार प्रदेश में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में आज दिनांक 23-10-2023 को छात्रा कु0 मधु को एक दिन के लिये थाना रामगढ़ का प्रभारी बनाया गया । एक दिन के लिये थाना प्रभारी बनीं कु0 मधु ने थाना कार्यालय, ऑफिस का भ्रमण किया एवं थाना क्षेत्र के चौकीदारों संग थाना पर मीटिंग की गयी । साथ ही थाना नगला सिंघी पर अपनी शिकायत लेकर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
छात्रा कु0 मधु ने थाना प्रभारी का चार्ज लेते हुए कस्बा में पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की । बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे वाहन चालकों को रोककर हेलमेट लगाने की हिदायत दी । तदोपरान्त ग्राम बड़ा कुर्रा में जनचौपाल का आयोजन कर महिलाओं / बालिकाओं को महिला सशक्तीकरण एवं साइबर अपराध के बारे में जागरुक किया गया । साथ ही चौपाल में आमजनों / महिलाओं से बातचीत भी की ।
इसी क्रम में छात्रा कु0 श्रेया को महिला थाना का प्रभारी बनाया गया साथ ही एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनी कु0 श्रेया ने थाना कार्यालय एवं रजिस्टरों का निरीक्षण कर महिला थाने की कार्यप्रणाली को समझा एवं महिला थाना के अधि0 / कर्मचारियों संग थाना पर मीटिंग की ।