कक्षा सात में पढ़ने वाली इंद्रा कालोनी निवासी छात्रा शनिवार को एक दिन के लिए टूंडला की सीओ बनाई गई। सीओ की कुर्सी पर बैठने के बाद छात्रा ने यातायात के नियमों की अनदेखी करने वालों और अतिक्रमणकारियों को सबक सिखाया। वहीं, मिशन शक्ति अभियान से महिलाओं को रूबरू कराया। चौराहा पहुंचकर जाम लगाने वालों को समझाकर वाहनों को किनारे कराया। छात्रा ने बताया कि वह आगे चलकर आईपीएस बनकर देश सेवा करना चाहती हैं।

नगर के इंद्रा कालोनी निवासी समृद्धि उपाध्याय कक्षा सात की छात्रा हैं। वह फिरोजाबाद रोड स्थित एक स्कूल में अध्ययनरत हैं। शनिवार को उन्हें टूंडला में एक दिन का सीओ बनाया गया। सीओ बनने के बाद सुबह साढ़े दस बजे सीओ कार्यालय पहुंची छात्रा का सीओ अनिवेश कुमार और इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बुके देकर स्वागत किया। उसके बाद वह सुभाष चौराहा पहुंची जहां सड़क पर वाहन खड़ा करने वाले, बिना हेलमेट चलने वाले और आटो में अधिक सवारियां लेकर जाने वाले आटो चालकों को जागरूक करते हुए सुरक्षा का पाठ पढ़ाया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार