जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील षिकोहाबाद मंें आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, प्राप्त 80 शिकायतों में से 6 का कराया मौके पर ही निस्तारण।

जिलाधिकारी ने कई प्रकरणों में षिकायतकर्ताओं के साथ ही राजस्व, पुलिस व विभागीय अधिकारियों को षिकायत निस्तारण हेतु भेजा मौके पर।

बार-बार अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाए-डीएम

    जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में षनिवार को तहसील षिकोहाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी एवं सभी जिलास्तरीय अधिकारियों ने प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक उपस्थित रहकर जनता की समस्यायों को एक-एक कर सुना व उनका निस्तारण कराया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 80 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 6 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस व अधिकतम एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने कई षिकायती प्रकरणों में षिकायतकर्ताओं के साथ ही राजस्व, पुलिस व सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियोें को प्रभावी व गुणवत्तापूर्ण षिकयत निस्तारण करने के लिए मौके पर ही भेजा और निर्देष दिए कि षिकायतकर्ता के साथ गुणदोष के आधार पर मौके पर ही षिकायत को निस्तारण करें। उन्होने स्पष्ट निर्देष दिए कि किसी की भी कंफर्म चल अचल सम्पत्ति को कोई भी दबंग बार-बार कब्जा कर रहा है तो ऐसे लोगों केे विरूद्ध आईपीसी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए।
उन्होने सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियोें को निर्देश दिए कि किसी भी आवेदक को दोबारा एक ही प्रकरण के लिए न आना पडे। उन्होने कहा है कि इसका कडाई से पालन करते हुए जनता की समस्याओें को प्राथमिकता पर निस्तारण करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकतर षिकायतें अवैध कब्जे, विद्युत, राजस्व, राषन, जल भराव, ग्रामीण क्षेत्रों में गन्दगी, अतिक्रमण आदि की षिकायतंेे प्राप्त हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी को कडं़ंे निर्देष दिए कि वह मौके पर जाकर षिकायतों को पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराए और षिकायतकर्ता को अवगत कराए। उन्होने कहा कि षिकायतकर्ता की संस्तुष्टि ही षिकायतकर्ता का पैमाना होगी।
समाधान दिवस के दौरान तहसील षिकोहाबाद के वकीलों का संयुक्त रूप से ज्ञापन लेते हुए उनकी समस्याओं को सुना और निस्तारण का पुरा भरोसा देते हुए उनसे आग्रह करते हुए कहा कि आगामी कार्य दिवस से जनता के हितों में न्यायिक कार्य करना प्रारम्भ करें। उन्होने कहा कि जनता को न्याय मिलें यह हम आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसके लिए तहसील प्रषासन व वकील मिलकर कार्य करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी राम बदन राम, प्रभागीय निदेशक वानिकी विकास नायक, उपजिलाधिकारी षिकोहाबाद विवके कुमार मिश्रा, तहसीलदार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh