सड़क दुर्घटनाओं में जीवन बचाने हेतु एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा जनपद में शुरु किया गया है “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान ।
🚧 इस अभियान के क्रम में प्रतिदिन जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थाना प्रभारियों व यातायात प्रभारी द्वारा दोपहिया, चार पहिया आदि वाहनों की विशेष चैकिंग की जा रही है ।

🟣 जिलाधिकारी फिरोजाबाद महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जनपद में चलाये जा रहे “नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान के अनुपालन में जनपद के समस्त पेट्रोल पम्पों, प्रमुख चौराहों व आम-रास्तों पर “नो हेलमेट नो पेट्रोल” से सम्बन्धित होर्डिंग्स लगाकर लोगों को अधिक से अधिक जागरुक किया जा रहा है । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समस्त वाहन चालकों यातायात के नियमों 🚦 के बारे में जागरुक करना तथा प्रतिदिन होने वाली सडक दुर्घटना से उनके जीवन को बचाना है । उक्त अभियान को सफल व प्रभावी बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों, समस्त थाना प्रभारियों व यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया है ।

👉 उक्त अभियान के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी द्वारा अपने-2 थाना क्षेत्रान्तर्गत दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बैल्ट लगाने हेतु जागरूक किया जा रहा है साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध वैद्यानिक कार्यवाही भी की जा रही है ।

🚔 अतः जनपदवासियों से अपील है कि यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें एवं अपने रिश्तेदारों व पडोसियों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक करें । “ पुलिस के डर से नहीं अपितु अपनी स्वंय की सुरक्षा हेतु हेलमेट अवश्य लगाएँ और एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएँ

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार