मिशन शक्ति अभियान फेज-04 के तहत ग्रीन आर्मी का उद्घाटन अपडेट दिनांक 21-10-23 जनपद फिरोजाबाद ।
मिशन शक्ति अभियान फेज-04 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा थाना रामगढ क्षेत्रान्तर्गत गौरी शंकर डिग्री कॉलेज में ग्रीन आर्मी का किया गया उद्घाटन ।
ग्रीन आर्मी में करीब 130 महिलाएँ हैं जो ग्राम-ग्राम जाकर महिलाओं को सैल्फ डिफैंस, साक्षरता, नशा मुक्ति, अवैध शराब, जूआ एवं महिलाओं के साथ होंने वाले अपराधों के सम्बन्ध में करेंगी जागरूक ।
गठित ग्रीन आर्मी महिलाओं को उनके साथ होंने वाले महिला सम्बन्धी अपराधों में बेझिझक होकर पुलिस को अवगत कराएँ के सम्बन्ध में करेंगी जागरूक जिससे अपराधी के विरूद्ध हो सके कड़ी कानूनी कार्यवाही ।
साथ ही गठित ग्रीन आर्मी महिलाओं को उनके बच्चों / बच्चियों को सारक्षता के प्रति भी करेंगी जागरूक ।
गठित ग्रीन आर्मी का मुख्य उद्देश्य ग्रामों को अपराध , अवैध शराब व जूआ रहित रखने के प्रति जागरूक करना है ।
मिशन शक्ति अभियान फेज-04 के तहत आज दिनांक 21-10-2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा थाना रामगढ क्षेत्रान्तर्गत गौरी शंकर डिग्री कॉलेज में गठित ग्रीन आर्मी का उद्घाटन किया गया । ग्रीन आर्मी में कुल 130 महिलाएँ हैं जो ग्रामों में सैल्फ डिफैंस, साक्षरता, नशा मुक्ति, अवैध शराब, जूआ एवं महिलाओं के साथ होंने वाले अपराधों के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाएँगी । नशे की लत घर परिवारों को बिगाड़ रही है एवं जूआ खेलकर रूपयों की बर्बादी हो रही है । इसी उद्देश्य से ग्रीन आर्मी में गठित महिलाओं द्वारा ग्राम-ग्राम जाकर महिलाओं में जागरूकता फैलाएँगी साथ ही महिलाओं के साथ होंने वाले अपराधों पर चुप्पी तोड़कर पुलिस को बताने जिससे अपराध करने वाले अपराधियों को सजा मिल सके एवं महिलाएँ महिला सम्बन्धी अपराधों में डटकर सामना कर सकें व बेझिझक पुलिस को बता सकें । गठित ग्रीन आर्मी में महिलाओं द्वारा अवैध शराब, जूआ के प्रति भी महिलाओं को जागरूक करेंगी जिससे बर्बाद हो रहे घर परिवारों को बचाया जा सके साथ ही महिलाएँ अपने बच्चों / बच्चियों को साक्षर बनाएँ जिससे समाज में बच्चों एवं घर परिवारों का नाम हो ।