थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया एवं सर्विलांस की मदद से गुमशुदा को किया गया बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत दिनांक 19.10.2023 को चन्द्रकान्त उर्फ लालू पुत्र सौराम सिहं निवासी ग्राम धौनई थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 16 वर्ष घर से बिना बताये माँ के डांटने फटकारने के बाद चला गया था , इस सम्बन्ध मे गुमशुदा के पिता की तहरीर के आधार पर अ0सं0 262/23 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक विनय कुमार के सुपुर्द की गयी , आज दिनांक 20.10.2023 को थाना नगला खंगर पुलिस द्वारा गुमशुदा चन्द्रकान्त उर्फ लालू पुत्र सौराम सिहं निवासी ग्राम धौनई थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 16 वर्ष को शहकुशल बराममद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है । गुम हुए बच्चे चन्द्रकान्त उर्फ लालू को सकुशल पाकर परिजनों ने थाना नगला खंगर पुलिस की भूरी भूरि प्रशंसा की है ।
गुमशुदा को बरामद करने वाले अधि0 कर्म0गण
1-SHO श्री शेर सिहं थाना प्रभारी थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
2-उपनि0 विनय कुमार थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
3-का.416 सुमित कुमार थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
4-म0का0 1182 लिलतेश कुमारी थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।