आज दिनांक 19-10-2023 को मिशन शक्ति अभियान फेज – 04 शक्ति दीदी के तहत महिला थानाध्यक्ष मय पुलिस टीम थाना मटसेना द्वारा बलवंत सिंह इंटर कॉलेज में बालिकाओं को विभिन्न हैल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही बालिकाओं की विभिन्ना प्रतियोगिताएँ आयोजित करायी गयीं एवं 03 विजयी छात्राओं को शील्ड प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य़ की कामना की गयी । इसी क्रम में फारौल नगरिया में प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी व महिला थानाध्यक्ष मटसेना मय मिशन शक्ति टीम द्वारा प्राथमिक स्कूल में बच्चों को पाठन सामिग्री व बिस्कुट वितरिक करते हुए विभिन्न सरकारी टोल फ्री नम्बरों के बारे में जागरूक किया गया ।
About Author
Post Views: 174