एसओजी, सर्विलांस व थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा पीडिता के साथ गलत काम करने वाले आरोपी विपिन यादव को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार कब्जे से अवैध असलहा बरामद ।
दिनांक 13-10-2023 को वादी की तहरीर के आधार पर थाना नगला सिंघी पर मु0अ0सं0 186/23 धारा 376 भादवि पंजीकृत किया गया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए उक्त मामले के खुलासे हेतु 03 थाना नगला सिंघी, एसओजी, सर्विलांस सहित 03 टीमों का गठन किया गया था ।
गठित टीमों द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास करते हुये कल दिनांक 18.10.2023 को दौराने चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान मु0अं0सं0 186/2023 धारा 376 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्त विपिन यादव पुत्र अतिराज उर्फ ददुआ निवासी टीकरी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद को ग्राम टीकरी तिराहे के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से एक अबैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस मय एक खोखा कारतूस नाजायद बरामद किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तः-
1. विपिन यादव पुत्र अतिराज सिंह उर्फ ददुआ निवासी टीकरी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अमन-
1. मु0अ0सं0 186/2023 धारा 376 भादवि व 3(2)(V) एससी एसटी एक्ट थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 188/2023 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 189/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
थाना नगला सिंघी टीमः-
1. थानाध्यक्ष श्री कृपाल सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
2. है0का0 485 रणजीत सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 934 देवेन्द्र सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 774 सार्थक चौधरी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 686 सुभाष थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
एसओजी टीमः-
1. उ0नि0 श्री नितिन कुमार त्यागी प्रभारी एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0आ0 जयनारायण एसओजी टीम जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0आ0 अनिल कुमार एसओजी टीम जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0आ0 हरवीर कुन्तल एसओजी टीम जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0आ0 सुशील कुमार एसओजी टीम जनपद फिरोजाबाद ।
6. आरक्षी रघुराज सिंह एसओजी टीम जनपद फिरोजाबाद ।
7. आरक्षी उग्रसेन एसओजी टीम जनपद फिरोजाबाद ।
8. आरक्षी सन्दीप कुमार एसओजी टीम जनपद फिरोजाबाद ।
9. आरक्षी जयप्रकाश एसओजी टीम जनपद फिरोजाबाद ।
सर्विलांस टीमः–
1. उ0नि0 श्री विपिन कुमार प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0आ0 प्रशान्त कुमार सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0आ0 अमित चौहान सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0आ0 प्रशान्त कुमार सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0आ0 करनवीर सिंह सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0आ0 देवेन्द्र कुमार सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0आ0 लखनलाल सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।
8. आरक्षी प्रवीन कुमार सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।
9. आरक्षी कृष्णकुमार सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।
10. आरक्षी लोकेश गौतम सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।