थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वारण्टियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.10.2023 को संबंधित एस.टी संख्या 3947/16 राज्य बनाम संजय कुमार आदि धारा 323/452/504/506 भादवि0 थाना जसराना फि0बाद के 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तगणः-
1. अजय कुमार पुत्र उदयपाल उम्र 30 वर्ष निवासी नगला पीपल थाना जसराना फिरो0
2. संजय कुमार पुत्र उदयपाल उम्र 36 वर्ष निवासी नगला पीपल थाना जसराना फिरो0
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष महेश सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 प्रदीप कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. है0का0 633 संजीव कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. है0का0 389 हेमन्त गौतम थाना जसराना फिरोजाबाद ।