दिनांक 12- 10- 2023 को श्रीमती प्रीति पत्नी अजीत यादव निवासी मई खास थाना नगला खंगर जो अपने ससुराल से अपने मायके बरनाहल मैनपुरी के लिए अपने एक वर्षीय बेटे के साथ प्रातः 9:00 बजे गई थी और मायके नहीं पहुँची । जिससे महिला के देवर सुधीर द्वारा थाना नगला खंगर पर गुमशुदगी अंकित कराई थी । जिसमें तत्परता करते हुए दो टीमों का गठन किया गया था । सर्विलांस के माध्यम से गुमशुदा एवं उसके संबंधियों के मोबाइल नंबर की लोकेशन एवं सीडीआर प्राप्त की गई तथा रास्ते में सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसके आधार पर गुमशुदा प्रीति को उसके एक वर्षीय बेटे के साथ कुशल बरामद किया गया । गुमशुदा की काउंसलिंग कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है पुलिस की तत्परता से गुमशुदा एवं उसके बेटे की सकुशल बरामदगी के लिए जनता द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की है ।
About Author
Post Views: 212