थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा आपरेशन त्रिनेत्र की मदद से गुमशुदा 03 लडकियों को किया सकुशल बरामद ।
दिनांक 10.10.2023 को वादिया श्रीमती शमशीरा बेगम थाना सिरसागंज, जिला फिरोजाबाद द्वारा अपनी 03 बेटियों के बारे में बताया कि मेरी 03 बेटियाँ थाना सिरसागंज बाजार गयी थीं, जो कि वापस नहीं आई हैं, के सम्ब्न्ध में थाना सिरसागंज पर मु0अ0सं0 659/23 धारा 363 भादवि पंजीकृत कराया गया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा प्रचलित अभियान “आपरेशन मुस्कान” के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,फिरोजाबाद के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में गुमशुदा लडकियों की तलाश हेतु तत्काल थाना स्तर पर दो टीमो का गठन किया गया तथा गुमशुदाओं के फोटो कस्वा सिरसागंज की स्थानीय प्रिन्ट/इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं अन्य वाट्स एप्प ग्रुप में प्रेषित किये गये। दोनो पुलिस टीमों द्वारा आने जाने वाले आम रास्तों एवं मुख्य प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरो (आपरेशन त्रिनेत्र) की मदद लेते हुए प्राप्त इनपुट के आधार पर आज दिनांक 13.10.2023 को समय करीब 08.50 बजे नगला राधे मोड थाना सिरसागंज के पास से तीनों गुमशुदा लडकियों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
1-बरामद गुमशुदा लडकियों का नाम पताः-
1-कु0 सुखी उर्फ तराना उर्फ रिजवान
2-कु0 काजल पुत्री ईरशाद
3-कु0 तमन्ना
बरामद करने वाली पुलिस टीम :-
1-निरी0 अखिलेश कुमार दीक्षित थाना सिरसागंज
2-उ0नि0 श्री राजनारायन सिंह थाना सिरसागंज
3-उ0नि0 श्री कुंवरपाल सिंह थाना सिरसागंज
4-हे0का0 559 विजय कुन्तल थाना सिरसागंज
5-कानि0 797 कौशलेन्द्र सिंह थाना सिरसागंज
6-म0हे0का0 38 राजवती थाना सिरसागंज
7-म0का0 675 रूबी सिहं थाना सिरसागंज