थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा रिमाण्ड पर लाए गए लुटेरे अभियुकत सूरज की निशांदेही पर लूट का पर्स, 8700 रूपये व आधार कार्ड की छायाप्रति बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 12.10.2023 को थाना नगला खंगर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 232/2023 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त सूरज पुत्र शिवराज सिहं उर्फ श्यौराज निवासी नगला भाऊ थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद को माननीय न्यायालय फिरोजाबाद के आदेशानुसार पुलिस कस्टडी रिमान्ड पर जिला जेल मैनपुरी से लाया गया ,अभियुक्त सूरज उपरोक्त की निशा देही पर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस- वे के सहारे सर्विस रोड सडक से करीब 40 कदम सर्विस रोड से दक्षिण दिशा मे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के सहारे वने जंगल झाडियो मे से एक प्लास्टिक पन्नी मे वधा हुआ पर्स समय करीब 10.20 बजे निकालकर अपने हाथ से दिया और वताया कि साहव यह वही पर्स व इसमे रखे रुपये है जो मैने तथा मेरे साथी मोहित व शैलेन्द्र उर्फ आकाश ने दिनांक 09.09.2023 को भदान रोड पर सुजनीपुर अन्डरपास के पास से रात 09 बजे एक महिला व पुरुष से मंगल सुत्र के साथ लूटे थे, पर्स को कव्जा पुलिस मे लेकर खोलकर देखा और रुपयो को गिना तो पर्स के अन्दर 500 रुपये के 17 नोट व 200 रुपया का 01 नोट कुल 8700 रुपये तथा एक आधार कार्ड की छायाप्रति जिस पर पंकज कुमार पुत्र लज्जाराम 82, नगला ब्राह्मण सुजनीपुर रुचन मानिकपुर फिरोजाबाद शिकोहाबाद उत्तर-प्रदेश 205142 जन्म तिथि 01.01.1995 व आधार कार्ड न0 911594808711 अंकित है वरामद हुआ अभियुक्त की निशा देही पर उसके कव्जे से उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित लूट का माल पर्स रुपया आधार कार्ड की छायाप्रति वरामद हुआ , बरामदगी माल के आधार पर पंजीकृत अभियोग मे आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
1-सूरज पुत्र शिवराज सिहं उर्फ श्यौराज निवासी नगला भाऊ थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद
1. मु0अ0सं0- 638/2021 धारा- 307/394/323/504 भादवि थाना शिकोहाबाद
2. मु0अ0सं0-60/2014 धारा 323/324/504/506 भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0-381/2021 धारा 392/411 भादवि थाना करहल जनपद मैनपुरी
4. मु0अ0सं0-06/2022 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना करहल जनपद मैनपुरी
5. मु0अ0सं0-542/2021 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी
6. मु0अ0सं0-25/2023 धारा 392/411 थाना चौबीया जनपद इटावा
7- मु0अ0सं0- 232/2023 धारा 392/411 भादवि थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद

बरामदगी का विवरण – लूटा गया पर्स तथा 500 रुपये के 17 नोट व 200 रुपया का 01 नोट कुल 8700 रुपये तथा एक आधार कार्ड की छायाप्रति जिस पर पंकज कुमार पुत्र लज्जाराम लिखा हुआ है

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री शेर सिहं थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद
2-उ0नि0 राजेश कुमार , उ0नि0 राजवीर सिहं नगला खंगर जिला फिरोजाबाद
3-का.708 दिनेश कुमार , का.833 दिलीप कुमार नगला खंगर जिला फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh