भाई को वीडियो कॉल कर यमुना में कूदा युवक
सूदखोरों से परेशान होजरी व्यापारी ने यमुना नदी में कूद कर दी जान। यमुना में कूदने से पहले भाई को कॉल करके कहा कि मुझे माफ कर दो मैं आप घर नहीं आ सकता मुझे कुछ लोग परेशान कर रहे हैं मुझ पर कर्ज हो गया है और फिर वह यमुना में कूद गया गया।
फिरोजाबाद के थाना दक्षिण जिला के सुहाग नगर में रहने वाले 20 वर्षीय प्रशांत अग्रवाल अपने घर से कहकर निकला था कि वह हनुमान जी के दर्शन करने जा रहा है लेकिन कुछ समय बाद उसने अपने भाई को वीडियो कॉल की और वीडियो कॉल पर रो-रो कर बताने लगा कि मुझे कुछ सूदखोर सूदखोर परेशान कर रहे हैं मुझ पर दस लाख रुपये का कर्जा हो गया है अब मैं जीना नही चाहता हूँ और उसने यमुना में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब प्रशांत के परिजन मौके पर पहुँचे तो उसकी बाइक यमुना पुल पर खड़ी थी लेकिन प्रशांत नही था। परिजनों थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढने की कोशिश की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशांत का शव यमुना नदी से बरामद किया।