थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा मीडिया सेल , सीसीटीवी फुटेज की मदद से गुमशुदा को मिलाया गया अपने परिजनों से ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के अन्तर्गत थाना हाजा पर पंजीकृत गुमशुदगी सं0 14/2023 से सम्बन्धित गुमशुदा जितेन्द्र पुत्र पूरन सिंह को सकुशल बरामद किया गया ।

दिनांक 10.10.2023 को वादी श्री प्रेमपाल पुत्र रमेश चन्द्र निवासी नयाबांस की ठार थाना लाइनपार फिरोजाबाद की तहरीर सूचना दी कि स्वयं का साला जितेन्द्र पुत्र पूरन सिंह उम्र करीब 23 वर्ष, रंग गोरा, लम्बाई करीब 5 फुट 5 इन्च, आँख नाक कान कद औसत, सफेद टीशर्ट व काली जीन्स पहने तथा पैरों में काले जूते पहने है, दिनांक 09.10.2023 को समय करीब 10.30 बजे दिन में घर से बाजार जाने की कहकर जाना तथा वापस नही आना के सम्बन्ध में दाखिल की । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर गुमशुदगी नं0 14/2023 पंजीकृत की गयी तथा मामले की गम्भीरता को देखते हुये 02 टीमों का गठन किया । थाना हाजा व आसपास के थानो के भिन्न- भिन्न स्थानों पर तलाश किया गया तथा सीसीटीवी फुटेज भी देखी गयी आज दिनांक 11.10.2023 को गुमशुदा जितेन्द्र पुत्र पूरन सिंह उपरोक्त को समय करीब 09.30 बजे सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा को उसके परिजनो के सुपुर्द कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी हेतु गठित टीमः-
1. श्री अनुरूद्ध प्रताप सिंह — प्रभारी निरीक्षक थाना बसई मोहम्मदपुर
2. उप-निरीक्षक अमर सिंह — चौकी प्रभारी चन्द्रवार थाना बसई मोहम्मदपुर
3. पंकज कुमार — कम्प्यूटर ऑपरेटर थाना बसई मोहम्मदपुर
4. कां0 287 अनुज कुमार — थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद।
5. कां0 373 वासु चौधरी – थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh