थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 04 शातिर लुटेरों को किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 03 जिंदा कारतूस, 02 मोटरसाइकिल बरामद ।

दिनांक 08-10-2023 को थाना नगला सिंघी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला बलिया के पास अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 03 अभियुक्तों द्वारा पल्सर मोटरसाइकिल पर जा रहे 02 युवकों की आखों में मिर्च झोंककर मोटरसाइकिल लूट ली गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना नगला सिंघी पर मु0अ0सं0 183/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना का संज्ञान लेकर उच्चाधिकारियों द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थाना नगला सिंघी पुलिस टीम को निर्देशित किया गया था ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर ऐलई पुलिया के पास से 02 मोटरसाइकिलों पर सवार 04 अभियुक्तों 1-मोनू, 2-लकी, 3-शिवा, 4-मोहित को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया है । तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 03 जिंदा कारतूस, 02 मोटरसाइकिल (अपाचे, पल्सर) बरामद की गयी हैं । गिरफ्तारी व बरादमगी के आधार पर थाना नगला सिंघी पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 08-10-2023 की शाम को हम लोग ग्राम नगला बलिया के पास खडे थे तभी लकी ने बताया कि दो युवक पल्सर मोटरसाइकिल से आ रहे हैं । तब शिवा, मोहित व मोनू ने उनकी आंखों में मिर्ची डालकर मोटरसाइकल लूट ली । लकी पास की झाड़ियों में खड़ी होकर निगरानी कर रहा था । मोटरसाइकिल लूटकर हम चारों टूण्डला की ओर भाग गये । आज हम इस मोटरसाइकिल को बेचने जा रहे थे । इसे बेचकर जो रुपये मिलते उसे हम चारों आपस में बांट लेते ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- मोनू पुत्र मंगल यादव निवासी गढी धर्मी थाना नगला सिंघी जिला फिरोजाबाद ।
2- लकी पुत्र महीपाल निवासी नगला शिवलाल थाना नगला सिंघी जिला फिरोजाबाद ।
3- शिवा पुत्र जैमेश निवासी गढ़ी धर्मी थाना नगला सिंघी जिला फिरोजाबाद ।
4- मोहित पुत्र विजय सिंह निवासी नगला शिवलाल थाना नगला सिंघी जिला फिरोजाबाद ।

बरामदगीः-
1- 01 अदद तमंचा 315 बोर ।
2- 03 अदद जिंदा कारतूस ।
3- 02 मोटरसाइकिल अपाचे, पल्सर ।

पंजीकृत अभियोग–
1-मु0अ0स0 183/2023 धारा 392 भादवि थाना नगला सिंघी ।
2-मु0अ0स0 184/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नगला सिंघी ।
3-मु0अ0स0 185/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नगला सिंघी ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि श्री कृपाल सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 जगमोहन सिंह थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद ।
3. हे0का0 485 रणजीत सिंह थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद ।
4. हे0का0 603 राजकुमार थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद ।
5. है0कां0 494 मंगला प्रसाद थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद ।
6. कां0 612 बबलू सिंह थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद ।
7. का0 चालक मेम्बर सिंह थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh