पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापा मारकर शातिर बदमाश दबोचे
बदमाशों से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, नगदी बरामद
पकड़ा गया एक बदमाश है हिस्ट्रीशीटर
फ़िरोज़ाबाद थाना शिकोहाबाद,
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिदरखा गांव में देशी शराब के पास एक ठेके के पीछे छापा मारकर 4 लोगों को जुआ खलते हुए दबोच लिया। पुलिस को बदमाशों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, नगदी बरामद हुई है। पुलिस को एक अपराधी पकड़ में आया जिस पर कई लोगों की हत्या के संगीन आरोप है। वह हत्या के इरादे से ही जेल से छूटकर आया था। पुलिस ने सभी बदमाशों को जेल भेज दिया।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिह ने खुलाशा करते हुए बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिखतोली गांव के पास कुछ जुआरी बड़ी मात्रा में धन लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने गांव में छापा मारा तो मौके से पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, नगदी, ताश की गड्डी, बाइक बरामद हुई।
पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर थाने लाई जहां बदमाशों से पूछताछ ने बताया तमंचे, पिस्टल व कारतूस बरामद हुए है वह सोनू उर्फ टोपी उर्फ सौरभ से खरीदे थे क्योकि पुराने मुकदमों की रंजिश को लेकर रामनरेश उर्फ भोला किसी की हत्या करना चाहता था। एसपी ग्रामीण ने बताया कि भोला पर कई लोगों की हत्या के मामले दर्ज होने के साथ कई मुकदमें दर्ज है। अभियुक्त ने बताया कि उसने 4 लोगो की हत्या की है। वह 15 साल बाद जेल से जमानत पर छूटकर आया था। उसका इरादा अपने दुश्मन को मारना था। वही रवी शर्मा ज्वेलर्स है। पकड़े गए लोग बहुत ही शातिर अपराधी हैं।
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के नाम
रवि शर्मा पुत्र मुरारीलाल शर्मा निवासी माडई,
रामनरेश उर्फ भोला पुत्र लालाराम राठौर निवासी मौहम्मदमाह तेली गली थाना शिकोहाबाद, सुनील कुमार पुत्र दिनेशचन्द्र दिनेश पुत्र नन्दकिशोर निवासी विदरखा बताया। जबकि भागे हुए अभियुक्त का नाम सोनू उर्फ टोपी उर्फ सोरभ पुत्र प्रवीन निवासी धोवी गली कटरा बाजार बताया। सोनू पर एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। सोनू एक शातिर बदमाश है।
बदमाशों से बरामद सामान
पुलिस को बदमाशों के पास से ताश के पत्ते, 21500 रुपये, एक देशी पिस्टल 32 बोर, एक तमंचा 315 बोर, अदद तमंचा 12 बोर, तमंचा के साथ ही 26 कारतूस 32 बोर, 315 बोर, 12 बोर, सोने की चैन, 2 बाइक बरामद हुई है।