फ़िरोज़ाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव दिखतौली मे एक ब्यक्ति फांसी लगाकर किया सुसाइट, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल मे जुटी
शुक्रबार की तड़के गांव दिखतोली मे उस बक्त सनसनी फेल गयी, ज़ब राहुल नामक सक्स की लाश कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटकी मिली, परिजनों की माने शराब के नशे का आधी था, पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया है, और पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है, सक्स के सुसाइट करने के पीछे मुख्य बजह सामने नहीं आयी है
About Author
Post Views: 272