कूड़े में दबकर नगर निगम के ट्रैक्टर चालक की हुई मौत,हेल्पर हुआ घायल।
फिरोजाबाद के नगर निगम में कूड़ा डालने वाले ट्रैक्टर पर पवन शर्मा नाम का युवक चालक की नौकरी करता है और रोज अपने हेल्पर अमन से साथ शहर से कूड़ा एकत्रित कर उसे गांव 62 में गड्डे में डालने जाता है रोज की तरह पवन शर्मा आज भी कूड़े को डालने गया था तभी ट्रैक्टर का डाला फस गया जिसे वह उसका हेल्पर खोल रहा था और तभी डाला अचानक खुल गया उसका पूरा कूड़ा ट्रैक्टर चालक पवन शर्मा के ऊपर गिर गया और वह गड्ढे में गिर गया और कूड़े में दबकर दम घुटने से उसकी मौत हो गई उसका दूसरा साथी भी वहीं खड़ा था वह भी घायल हुआ है जिसको थोड़ी बहुत चोट है।
About Author
Post Views: 296