थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03-10-2023 को गढी कल्याण में कब्जा दिलाने गयी टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की घटना कारित करने वाले मुख्य अभियुक्त सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार ।

दिनांक 03-10-2023 को वादी श्री जगदीश पाल की थाना नारखी क्षेत्रान्तर्गत गढी कल्याण में राजस्व टीम व पुलिस टीम जमीन पर कब्जा दिलाने गयी थी । जिसमें दूसरे नेत्रपाल पक्ष के लोगों द्वारा वादी जगदीश पाल,राजस्व व पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढा दिया गया जिसमें वादी व 02 महिला आरक्षियों को चोटें आयी । दौराने उपचार वादी श्री जगदीश पाल की मृत्यु हो गयी । जिसमें तहरीर के आधार पर थाना नारखी पर मु0अ0स0 453/2023 धारा 147/148/307/302 भादवि व मु0अ0स0 454/2023 धारा 147/148/332/333/353/307/427 भादवि व 7 सीएल एक्ट पंजीकृत किया गया ।
घटना में सम्मलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा 03 टीमों का गठन किया गया जिसमें दिनांक को थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा मुख्य अभियुक्त सहित 03 अभियुक्तों . 1-कोमल पाल सिंह पुत्र नेत्रपाल 2. सतवेन्द्र उर्फ सोनू पुत्र केशव कुमार 3. नेत्रपाल पुत्र बैनीराम समस्त निवासीगण गढी कल्याण थाना नारखी जिला फिरोजाबाद को मरशलगंज तिराहा से गिरफ्तार किया गया है । मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-कोमल पाल सिंह पुत्र नेत्रपाल
2. सतवेन्द्र उर्फ सोनू पुत्र केशव कुमार
3. नेत्रपाल पुत्र बैनीराम समस्त निवासीगण गढी कल्याण थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ।

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0स0 453/2023 धारा 147/148/307/302 भादवि व
2-मु0अ0स0 454/2023 धारा 147/148/332/333/353/307/427 भादवि व 7 सीएल एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री नरेन्द्र शर्मा थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2. निरी0 श्री विजय कुमार थाना नारखी फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 जुगेन्द्र उपाध्याय चौकी प्रभारी जौधरी थाना नारखी फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 जाहिद अली चौकी प्रभारी कायथा थाना नारखी फिरोजाबाद ।
5. का0 है0कां0 397 रामकुमार थाना नारखी फिरोजाबाद ।
6. कां0 1023 बृजमोहन सिंह थाना नारखी फिरोजाबाद ।
7. का0 1459 केशराम थाना नारखी फिरोजाबाद ।
8. व का0 1452 .योगेन्द्र कुमार थाना नारखी फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार