पैसे के लेनदेन को लेकर दबंगों ने की मारपीट परिवार के 5 लोगो को किया लहूलुहान ।
फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के नगला दुली में पैसे के लेनदेन को लेकर गांव के ही दबंगों ने एक ही परिवार के 5 लोंगो के साथ की मारपीट कर दी सभी घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती ।
दरसल पूरा मामला थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला दुली का है जहां पर पीड़िता श्रीमती की पुत्री रात्रि में अपने घर पर खाना बना रही थी तभी गांव के कुछ दबंगों ने खाना बना रही युवती पर गालीगलोज करते हुए धाबा बोल दिया और बत्तमीजी करते हुए सिर पर सरिया से बार कर दिया चीखपुकार सुनकर युवती को बचाने आए माता पिता के साथ अन्य परिवारीजनों को दबंगों ने लाठी डंडो और सरिया से बार कर लहूलुहान कर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवारीजनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए सभी का मेडिकल कराया है पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गयी है ।