थाना पुलिस दक्षिण टीम द्वारा अवैध तमंचे के साथ किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अवैध असलाह के विक्रय पर प्रभारी अंकुश लगाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में को थाना दक्षिण फिरोजाबाद पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन तलाश वांछित अपराधी व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आकिल को एक 01 तमन्चा व 315 बोर कारतूस के उर्वसी तिराहा से गिरफ्तार किया गया । इस घटना के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0- 654/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद पर पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
आकिल पुत्र स्व मोहम्मद अली निवासी म0नं0 72 मौहल्ला कास्साबान थाना दक्षिण जनपद फिरो0 ।
बरामदगी का विवरण –
1. 1 तमन्चा 315 वोर व 01 कारतूस 315 वोर नाजायज ।
आपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0स0- 654/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण फि0बाद ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार पाण्डेय थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री ओंकारनाथ ।
3. का0 सुजान सिंह ।