थाना रामगढ़ पुलिस के द्वारा एक कुख्यात अभियुक्त संजू उर्फ इमामुद्दीन को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तंमचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायाज बरामद किया गया ।
शहर क्षेत्र में चोरी/लूट की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रामगढ़ पुलिस एक कुख्यात अपराधी को अब्बास नगर से दिनांक 01.10.2023 को समय 13.25 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तंमचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायाज बरामद किये गए । गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध थाना रामगढ़ पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1- संजू उर्फ इमामुद्दीन पुत्र शौकत अली निवासी नफीसा मस्जिद के पास बारह बीघा अब्बास नगर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद हाल निवासी इकरा स्कूल वाली गली चिस्तीनगर मुस्ताक चक्की के सामने थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0स0 546/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का दिनाक व स्थान- 01.10.2023 स्थान अब्बास नगर काली पानी टंकी के मोड से नफीसा मस्जिद की तरफ करीब 20 कदम थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण – एक अदद तंमचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 230/22 धारा 307 पु0मु0 थाना शाहगंज आगरा ।
2. मु0अ0सं0 47/22 धारा 3/25 आर्म्स थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 176/22 धारा 60 एक्साइज एक्ट थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 229/22 धारा 452/323/504/506 भादवि थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 91/20 धारा 323/504/506 थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 454/15 धारा 323/336/452 भादवि थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 149/12 धारा 323/324/436/452/506 भादवि थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 282/14 धारा 323/325/506 भादवि थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
9. मु0अ0सं0 113/21 धारा 394 भादवि थाना एत्माददौल्ला आगरा ।
10. मु0अ0सं0 222/21 धारा 323/342/398 भादवि थाना कमलानगर आगरा ।
11. मु0अ0सं0 231/22 थाना 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहगंज आगरा ।
12. मु0अ0सं0 607/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना शाहगंज आगरा ।
13. मु0अ0सं0 546/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री रवि त्यागी थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक अपराध रामप्रवेश सिंह थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
3. व0उ0नि0 अरुण कुमार त्यागी थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 कौशलेन्द्र गौतम थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
5. है0का0 343 योगेश कुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
6. है0 का0 सचिन कुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
7. कानि0 753 ओमकार सिंह थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।