थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में वाँछित / वारन्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 28.09.2023 को थाना पुलिस टीम द्वारा वारन्टी अभि0 संदीप पुत्र रामौतार निवासी सूखाताल थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 25 वर्ष सम्बन्धित एनवीड्व्ल्यू वारण्ट केस न0 254/10 धारा 323/324 भादवि थाना न0 खंगर तारीख 28.09.23 न्यायालय अपर सिविल जज जू0डि0 प्रथम फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया , अभियुक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का नाम पता –
1-संदीप पुत्र रामौतार निवासी सूखाताल थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री शेर सिहं थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 राजेश कुमार नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
3-है0का0 656 अजय कुमार थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।