फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के उसायनी के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुये ब्यक्ति की इलाज के दौरान हुयी मौत, पुलिस मामले की जाँच की जाँच में जुटी
वीओ – मामला है उसायनी के निकट हाइवे का, मगलबार की दोपहर संजय पुत्र अमर सिंह नामक बाइक सवार युबक को अज्ञात वाहन की टक्कर घायल हुआ था, जिसकी इलाज के दौरान बुधबार की सुवह करीव 9 बजे मौत हो गयी, घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी और शब को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और पुलिस मामले की जाँच में जुटी
About Author
Post Views: 170