“ऑपरेशन मुस्कान” के अन्तर्गत थाना एका पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद कर किया गया परिवारीजनों के सुपुर्द ।
शासन की मंशानुसार प्रदेश में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के क्रम में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना एका पुलिस टीम द्वारा 06 वर्ष की बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिवारीजनों के सुपुर्द किया गया । बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों ने फिरोजाबाद को धन्यवाद दिया ।
घटना का विवरणः-
दिनांक 25.09.2023 को रात्रि करीब 09.35 बजे कॉलर प्रेम सिंह द्वारा डायल-112 पर सूचना दी गयी कि उसकी पुत्री उम्र करीब 06 वर्ष शाम करीब 06 बजे से गायब है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष एका व चौकी प्रभारी झालगोपालपुर मय पुलिसबल व पीआरवी 3615 के कर्मियों द्वारा कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयासों से गुमशुदा बच्ची को धान के खेत से बरामद कर उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया ।
पूछताछ में बच्ची द्वारा बताया गया कि वह भैंस का पीछा करते-करते धान के खेत में घुस गयी थी । खेत में दलदल होने के कारण उसमें फंस गयी थी और निकल नही पायी थी । आसपास किसी के न होने के कारण किसी को बच्ची का पता नहीं चला ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष अंजीश कुमार सिंह थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 विजय गोस्वामी चौकी प्रभारी झाल गोपाल थाना एका फिरोजाबाद ।
3. का0 444 संतोष कुमार थाना एका, फिरोजाबाद ।
4. का0 788 कुलदीप कुमार थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
5. पीआरवी 3615 के कर्म.गण ।